Gold Silver

बदमाशों ने घर में घुसकर जान से मार देने की नियत से चलाई गोली

बीकानेर। हथियारों से लैस होकर गाडिय़ों में सवार होकर आए बदमाशों की ओर से जान से मार देने की नियत से लाठी, तलवार व सरियों से हमला करने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। आरोप लगाया कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई तथा घर में दहशत फैला दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, श्याम लाल विश्नोई ने इस आशय की रिपोर्ट देते हुए आरोपी चोखाराम, निहालचन्द, रविन्द्र, हेतराम, रामस्वरूप, उर्मिला, मनोज कुमारी, लिछमा, शारदा, अम्बेश्वरी, शिवराज, महावीर, भागीरथ, संपत्त व 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी के मुताबिक आरोपी बोलेरो व कैम्पर गाडिय़ों में सवार होकर आए थे। इनके हाथों में तलवारी, लाठी व सरिये थे। आरोप लगाया है कि आरोपी दीवार फांदकर उसके घर में घुसे। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से फायर किया। जिससे परिजनों में दहशत फैल गई। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी मां शंकरी देवी के साथ मारपीट की तथा कानों के झूमके व गले का हार तोड़ लिया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26