बदमाशों ने मोबाइल स्नेचिंग की घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद

बदमाशों ने मोबाइल स्नेचिंग की घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में भोजनालय के सामने रोड पर एक महिला से मोबाइल स्नेचिंग की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। वहीं, मोबाइल स्नेचिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार तीन युवक जिसमें बाइक चला रहे युवक के नकाब पहने हुए था उसके पीछे बैठे बदमाशों ने रास्ते में मोबाइल फोन पर बात करते हुए आ रही महिला के पास जाकर महिला से मोबाइल छीना। अचानक हुई इस वारदात से महिला घबरा गई और इन बाइक सवारों के पीछे चिल्लाते हुए भागी लेकिन तब तक बाइकसवार युवक रफूचक्कर हो गए। खाजूवाला के आनंदगढ़ निवासी महिला गोदावरी देवी ने जिसके बाद सदर थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।बीकानेर में चैन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से लगता है कि बदमाशों को खाकी का कोई भय ही नहीं बचा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |