
बदमाशों ने जेसीबी से घर की दीवार व बिजली कनेक्शन तोड़ा




बदमाशों ने जेसीबी से घर की दीवार व बिजली कनेक्शन तोड़ा
बीकानेर। जेसीबी से घर की दीवार व बिजली कनेक्शन तोडऩे का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला शिवबाड़ी निवासी विजय कुमार धवल ने शिवबाड़ी निवासी नारायण पुत्र रामचंद्र, महेन्द्र पुत्र नारायण राम, मानसिंह पुत्र नारायण राम, अर्जुन पुत्र नारायण राम, चंदन पुत्र नारायण राम, ग्यारसी देवी पत्नी नारायण राम, अनिल पुत्र जीवणलाल, श्याम सुंदर पुत्र जीवणलाल, महेन्द्र सिंह पुत्र सुभाष, अशोक राव के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि छह मार्च को सुबह सवा ग्यारह बजे आरोपी एकराय होकर एक जेसीबी लेकर उसके घर पहुंचे और आते ही इन लोगों ने जेसीबी से उसके घर की दीवार तोड़ दी और बिजली कनेक्शन की केबल भी तोड़ दी। इस दौरान तेज धमाके के साथ बिजली कट गई। परिवादी ने घर के बाहर निकलकर रोला किया तो आरोपीगण जेसीबी लेकर वहां से चले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




