Gold Silver

बदमाशों ने घर में घुसकर गर्भवत्ती महिला का लज्जा भंग की

बीकानेर। पति को मारने घर में घुसे सात जनो ने गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट करते हुए लज्जा भंग की। खबर गांव बिग्गा से आई है और बिग्गा निवासी 25 वर्षीय पिंकी पत्नी श्रीनिवास भार्गव ने पुलिस थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि इसी गांव का महावीर पुत्र केशराराम व उसके दो बेटे लीलाधर व सुनील, ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम व उसका बेटा कमल, विक्रम व संतोष पुत्र मघाराम भार्गव गुरूवार सुबह करीब 11 बजे लाठियां लेकर उसके घर में घुसे और पति को बाहर निकलने को कहा। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए लज्जा भंग की व गर्भ के बच्चे को मार देने की धमकी दी। तभी मेरे जेठ जेठानी व सास आ गए और बीचबचाव कर छुड़वाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मौके पर लोग एकत्र हो गए तो आरोपी घर से बाहर गए और पत्थर फैंकते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को दी गई है।

Join Whatsapp 26