
युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर हजारों रुपए व मोबाइल छीनकर भागे




युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर हजारों रुपए व मोबाइल छीनकर भागे
बीकानेर। युवकों से मारपीट कर गाली-गलौज करने का मामला जिले के जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार अमरसर पुलिस थाना सांडवा निवासी सुनील पुत्र भंवरलाल नायक ने लिखित रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है।
जिसमें सिंजगुरु निवासी काूलराम जाट, जेगला निवासी सुनिल बिश्नोई, हिंयादेसर निवासी मुकेश जाट को नामजद किया गया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके व उसके दोस्तों के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां निकाली। आरोप है कि उसके व उसके दोस्तों से आरोपी 35 हजार रुपए व मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




