
बस में बैठे युवक को बदमाशों ने जमकर पीटा







बस में बैठे युवक को बदमाशों ने जमकर पीटा
बीकानेर। बस में चढक़र मारपीट करने का गंगानगर सर्किल पर हुई। इस संबंध में चूरू जिले के अच्छापुरा निवासी अरविंद पूनिया ने काकूसिंह व तीन-चार अन्य के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी हाथ में डंडे-सरिये लेकर आये व उसकी बस में चढक़र उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बस में सवार सवारियों ने बीच-बचाव करते हुए छुड़वाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


