
युवक के साथ मारपीट कर छीने ले गये 50 हजार रुपये बदमाश






बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त की मां बांगड़सर गांव निवासी बन्नू देवी ने थाने में दी है। आरोप लगाया है कि एक सितम्बर को एकराय होकर आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की तथा उसकी कैम्पर गाड़ी में पड़े 50 हजार रुपये छीनकर ले गए। आरोप है कि आरोपी उनको खरीदशुदा गाड़ी के दस्तावेज नहीं दे रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दो भाई फूसाराम व कोजाराम पुत्र पदमाराम तथा 5-7 अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


