बदमाशों के हौसले बुलंद, बैक में घुसकर प्रबंधक व कर्मियों को जान से मारने की दी धमकी

बदमाशों के हौसले बुलंद, बैक में घुसकर प्रबंधक व कर्मियों को जान से मारने की दी धमकी

बदमाशों के हौसले बुलंद, बैक में घुसकर प्रबंधक व कर्मियों को जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। बैंक में घुसकर शाखा प्रबंधक व सहायक कर्मियों को जान से मारने की धमकी देना, गाली-गलौज व सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने का मामला जिले के खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना 21 अगस्त को एसबीआई बैंक खाजूवाला में हुई। इस संबंध में बैंक के मुख्य प्रबंधक चंदन कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि 21 अगस्त को अज्ञात आरोपी एसबीआई बैंक खाजूवाला के अंदर घुसे और शाखा प्रबंधक (प्रार्थी) व सहायक कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी तथा गाली-गलौज की। आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल ईश्वरराम को सौंपी गई है।
कच्ची आढ़त एवं ट्रेडिंग व्यवसाय में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखा तहसील के अणखीसर निवासी संजय पुत्र देवकिशन जाट ने नोखा जोरावरपुरा निवासी सीताराम पुत्र रेंवतराम व रेवंतराम जाट के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना नोखा कृषि मंडी की है। परिवादी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों की फर्म एस.आर. टे्रडर्स व प्रार्थी की एक फर्म मैसर्स गणपति ट्रेडिंग कंपनी, दुकान नंबर 20 कृ.उ.म.स. नोखा में स्थित है। उक्त फर्म के माध्यम से कच्ची आढ़त एवं ट्रेडिंग व्यवसाय किया जाता है। प्रार्थी की उक्त फर्म से एस.आर. ट्रेडर्स के प्रोपराईटर सीताराम को इसबगोल, जीरा आदि कृषि जिंसो का व्यवसाय किया जाता रहा है। प्रार्थी ने बताया कि उक्त जिंसो के व्यवसाय लेनदेन पैटे पांच लाख रुपए जमा करवाए गए। आज तक प्रार्थी की फर्म के एस.आर ट्रेडर्स में कुल 75,04,087 रुपए बकाया चल रहे है तथा पिछले वित्तीय वर्ष व वर्तमान वित्तीय वर्ष दिनांक 18 अगस्त 2025 तक उक्त एस.आर. ट्रेडर्स में मूल बकाया रकम ब्याज भी बकाया चल रहा है। प्रार्थी ने बताया कि मेरे चाचा पृथ्वीराज व मामराज की भागीदार फर्म रेवंतमल, बजरंगलाल के उक्त फर्म एस.आर. ट्रेडर्स में 7,75,123 रुपए बकाया चल रहे है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपितों ने धोखाधड़ी कर रुपए देने में आना-कानी कर रहे हैं। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |