बदमाशों के हौसले बुलंद: युवक का अपहरण कर सूनसान जगह ले जाकर मारपीट कर फेंक कर हुए फरार

बदमाशों के हौसले बुलंद: युवक का अपहरण कर सूनसान जगह ले जाकर मारपीट कर फेंक कर हुए फरार

बदमाशों के हौसले बुलंद: युवक का अपहरण कर सूनसान जगह ले जाकर मारपीट कर फेंक कर हुए फरार
बीकानेर। जिले में काफी समय से बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद हो गये उनको पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है आये दिन कभी चाकूबाजी, तो पत्थर बाजी कभी अपहरण के मामला सामने आ रहे है। इसी क्रम में नोखा थाना इलाके में एक युवक का बदमाशों ने रुपये के लेनदेन के चलते मारपीट कर सूनसान इलाके में फेंक कर भाग गये। मिली जानकारी के अनुसार जिले में अपहरण कर मारपीट करने के मामले में लगातार बढ़ रहे है। ताजा प्रकरण नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक युवक का अपहरण उसे सूनसान जगह ले गए और उसके साथ मारपीट की गई। उसके बाद उसे सूनसानग जगह पर फेंककर धमकी दी गई कि अगर पुलिस को शिकायत की तो मार दिया जाएगा।घटना चार सितंबर की है। इस संबंध में सुरपुरा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र जेठाराम जाट ने बीकासर निवासी किशनलाल भांभू, रामनिवास, अशोक, रुपाराम व बाधनू निवासी हड़मानाराम घिंटाला तथा पांच-सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।परिवादी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर जबरदस्ती उसका अपहरण कर गाड़ी में डाल लिया और उसके साथ मारपीट की। परिवादी ने जब मारपीट करने का कारण पूछा तो कहा कि तेरे बहनोई रेवंतराम लेघा से हमारा लेनदेन पेटे 23 लाख 80 हजार रुपए बकाया है, जो तू मंगवा, नहीं तो तुझे जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे।परिवादी ने बताया कि बाद में आरोपियों ने कुछ समय बाद सूनसान जगह ले जाकर फेंक दिया और जाते वक्त धमकी दी कि तूने मुकदमा करवाया तो दुबारा अपहरण करके हत्या कर देंगे। परिवादी की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल नरेश कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |