बदमाशों के हौसलें बुलंद, स्कूलों में घुसकर स्टाफ से की मारपीट, वीडियों हुआ वायरल

बदमाशों के हौसलें बुलंद, स्कूलों में घुसकर स्टाफ से की मारपीट, वीडियों हुआ वायरल

बदमाशों के हौसलें बुलंद, स्कूलों में घुसकर स्टाफ से की मारपीट, वीडियों हुआ वायरल
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के हेमेरा गांव स्थित आर्या पब्लिक शिक्षक संस्थान में बदमाशों द्वारा स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश स्कूल में घुसकर प्रबंधन और स्टाफ से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।इस संबंध में महावीर सांगवा पुत्र रामचंद्र सांगवा ने नापासर पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंपी है।

रिपोर्ट में शेरेरां निवासी ओमप्रकाश गोदारा, साहिबराम गोदारा, किशन गोदारा, महेन्द्र गोदारा, सीताराम सियाग सहित 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस के अनुसार घटना 18 अगस्त की है। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने एकराय होकर स्टाफ से मारपीट की, संस्थान के संसाधनों और वाहन में तोडफ़ोड़ की तथा जान से मारने की धमकियां भी दीं। इस दौरान स्कूल में पढऩे वाले बच्चे दहशत में आ गए।नापासर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मूलाराम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |