बीकानेर में बदमाश बेखौफ, कभी फायरिंग तो कभी हो रही लूट, पिछले 24 घंटे में तीसरी लूट

बीकानेर में बदमाश बेखौफ, कभी फायरिंग तो कभी हो रही लूट, पिछले 24 घंटे में तीसरी लूट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में लूट व फायरिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले चौबीस घंटे में लूट की तीसरी वारदात सोमवार दोपहर को नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई। इस बार लुटेरे गैस एजेंसी के एजेंट से डेढ़ लाख रुपए लूटकर ले गए। इससे पहले सदर थाना एरिया में गजनेर रोड स्थित ज्वैलर्स, कोटगेट थाना एरिया में पान की दुकान पर भी लूट का प्रयास हो चुका है। जिसमें लुटेरों का अभी कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच सोमवार दोपहर को एक और वारदात हो गई। लूट की वारदात कोठारी अस्पताल के पीछे भारत गैस एजेंसी के एजेंट के साथ हुई। जहां एजेंट कलेक्शन लेकर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश एजेंट के हाथ से बैग खींच कर ले गए। इस बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए बताये जा रहे है। जो लुटेरे अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही नयाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में सीओ सदर दीपचंद भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कोठारी अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी खंगाले। कुछ जगह के फुटेज पुलिस को मिले हैं, जिसमें दोनों युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बाइक पर दो बदमाश आए थे। लाल रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल थी। जिसमें एक युवक ने सफेद रंग शर्ट व काली रंग की पेंट पहन रखी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |