
पुलिस की गाड़ी ले भागा बदमाश, पकडऩे में जुटी है तीन थानों की पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां पुलिस द्वारा पकड़े गया बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गया। हालांकि जब पुलिस ने अन्य वाहन से पीछा किया तो गाड़ी तो मिल गई लेकिन आरोपी फरार हो गया। जिसे पकडऩे के लिए तीन थानों की पुलिस जुटी हुई है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के अनुसार आरोपी को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया था। जिसे घटनास्थल पर तस्दीक करवाने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर गई थी, वहां से पुलिस को चकमा देकर आरोपी गाड़ी लेकर भाग गया। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।
बता दें कि इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अन्य वाहन से आरोपी को पीछा किया। काफी दूरी पर आरोपी गाड़ी छोड़ फरार हो गया। ऐसे में पुलिस को गाड़ी तो मिल गई लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। इस तरह के मामले में पुलिस कर किरकिरी हो रही है। ऐसे में तीन थानों की पुलिस आरोपी को पकडऩे में जुटी हुई है।


