Gold Silver

महिला की आबरू लूटने घर में कूद गया बदमाश

बीकानेर । जिले में बढ़ते महिला अत्याचार का एक संगीन मामला सामने आया है। यह मामला नापासर कस्बे का है। जहां एक बदमाश विवाहिता की आबरू लूटने के लिये देर रात को उसके घर में कूद गया। इस वारदात को लेकर पीडि़त विवाहिता के देवर ने नापासर निवासी सोनू उर्फ सोनिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता के देवर ने बताया कि आरोपी बदमाश मेरी भाभी पर बदनियति रखता है,जो गुरूवार की देर रात को घर में कूद गया और भाभी के साथ अभद्रता की और स्त्रीलज्जा भंग की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Join Whatsapp 26