
नाबालिग स्कूल परीक्षा देने गई, लेकिन वापस नहीं लौटी







नाबालिग स्कूल परीक्षा देने गई, लेकिन वापस नहीं लौटी
बीकानेर। आडसर बास में स्थित अपने घर से एक नाबालिक स्कूल में परीक्षा देने गई और परीक्षा देकर घर नहीं लौटी। परिजनपरेशान हो उठे तो देर रात थाने जाकर नाबालिग के पिता ने गुमशुदगी दर्ज करने के लिए परिवाद पुलिस को दी। आडसर बास निवासी युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीया पुत्री परीक्षा देने स्कूल गई थी एवं 11वीं कक्षा की परीक्षा देकर स्कूल से निकल भी गई। परन्तु घर नहीं पहुंची। परिजनों ने सहेलियों से पता किया परन्तु उसके बारे में देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिली। युवती के पिता की परिवाद पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है एवं मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के पिता ने इस संबध मे युवती के कहीं दिखने पर सूचना की अपील की है।

