
नाबालिग ने पार किया सात लाख रुपये से भरा बैंग, बैक में मचा हडक़ंप






बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में स्थित मरुधरा ग्रामीण बैक में उस समय हडक़ंप मच गया जब बैक के सात लाख रुपये से भरा बैंग नाबालिग पार कर ले गया। जानकारी के अनुसार बैक कर्मचारी सुबह एसबीआई से सात सात लाख रुपये लेकर मरुधरा ग्रामीण बैक आया और बैंग को काउटर पर रख दिया तभी एक युवक के साथ आया नाबालिग ने मौका देखकर बैग पार कर फरार हो गया। जब कर्मचारी ने देखा कि रुपये से भरा बैंग गायब होने पर उन्होंने तुरंत खोजबीन की तथा पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वृत्ताधिकारी नारायण बाजिया व थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और बैक अधिकारी विजय कुमार से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि एक नाबालिग लडक़ा बैग को पार कर ले गया है। घटना की सूचना के बाद बैक के अ धिकारी अतुल सरदाना बीकानेर से जा रहे है।


