मंत्री को कलक्टर का फोन चलाना नही आया पंसद, बीच सभा मे टोका, कलक्टर हुए रवाना

मंत्री को कलक्टर का फोन चलाना नही आया पंसद, बीच सभा मे टोका, कलक्टर हुए रवाना

बीकानेर जिले मे आज उस समय हडकंप मच गया.जब भरी सभा मे मंत्री ने जिले के कप्तान को बाहर निकलने को कह दिया। बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने भरे कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। रविन्द्र रंगमंच पर राजिविका के स्वयं सहायता समूहों का संवाद कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री रमेश चंद्र मीणा सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर बैठे कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल फोन चला रहे थे। तभी अचानक मंत्री ने माइक पर ही कलेक्टर को फटकार लगानी शुरू कर दी। मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि आपको बात दसुनने का समय नहीं है, ब्यूरोक्रेट्स ज्यादा हावी हो रहे हैं क्या?। मंत्री के दुर्व्यवहार पूर्ण शब्दों से कलेक्टर उठने की तैयारी में थे, तभी मंत्री ने कहा जाइए उठकर चले जाइए। कार्यक्रम चले गए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जिले के मालिक माने.जाते है ओर एक मंत्री का इस तरह का.व्यवहार शोभनीय नही देता है। क्योंकि कलक्टर के पूरे.जिले की जिम्मेदारी होती है उनके पास.दिनभर सैकडो फोन आते है ओर.उनको जबाब देना नैतिक काम है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |