
घर से काम पर निकला अधेड़, पहुंचा अस्पताल






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. आज सुबह हाइवे पर हुई एक दुर्घटना में अपने घर से काम पर निकला अधेड़ घायल हो गया और अस्पताल पहुंच गए। बिग्गा निवासी 46 वर्षीय सीताराम पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल अपने गांव से बिग्गाबास रामसरा काम पर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला। जयपुर की ओर से आ रही एक ब्रेजा कार से हाइवे पर टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर आपणों गांव सेवा समिति के प्रिंयक शाह व नारायण चौधरी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। घायल के नाक व चेहरे पर गंभीर चोंटे आई और यहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है।


