
जिले के लिए आई मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी अगले 48 घंटे लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत






श्रीगंगानगर। चक्रवाती तूफान ताऊ-ते के बाद अब इलाके में बना एक पश्चिमी विक्षोभ मौसम पर असर डाल सकता है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है।
श्रीगंगानगर के मौसम विज्ञान केंद्र को अब तक इस संबंध में कोई अलर्ट तो जारी नहीं हुआ है लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में मौसम में कुछ बदलाव की आशंका जताई है।
पश्चिमी राजस्थान पर असर
मौसम विज्ञान केंद्र के राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में तेज आंधी, तूफान और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
मौसम विभाग की चेतावनी में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज हवा अथवा पचास से साठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने तथा हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। स्थानीय मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का इलाके पर असर रह सकता है। इस दौरान जिले के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी चल सकती है और वर्षा होने की संभावना है।


