
मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, दो दिन पूर्व हुई बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड






– बीकानेर में कोहरे ने किया सुबह का स्वागत
– जिले भर में कड़ाके की सर्दी का दौर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पहाड़ों पर हो रही बफबारी के चलते जिले में रविवार को तीखी सर्दी का अहसास हुआ। सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सर्दी का असर तेज रहा। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव तापते व गर्म कपड़ों में लिपटते नजर आए। इधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलो में सोमवार को भी कोहरा छाने की पूरी संभावना है। इससे प्रभावित होने वाले जिलो में बीकानेर भी शामिल है।


