
मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, बीकानेर में पांच दिनों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात एवं ओलावृष्टि होने की आशंका है। सुबह आसमान साफ होने से धूप खिली। धूप खिलने से शहरवासियों को सर्दी से राहत मिली। दोपहर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। वहीं शाम होते ही सर्दी का असर तेज हो गए। सर्द हवाओं से शहर कांप उठा। दिन में धूप खिलने के बाद लोग सड़कों पर नजर आए। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ी। शाम होते ही सर्दी फिर बढ़ गई। लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों में नजर आए। सर्दी से बचाव के लिए शहर में लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। सर्द मौसम में गर्म पेय पदार्थो की दुकानों पर भारी भीड़ होने लगी है। अधिकतम तापमान 17.2 व न्यूनतम तापमान 5.4डिग्री सेल्सियस रहा।


