
छात्रसंघ चुनाव को लेकर तेजी से वायरल हो रहा मैसेज, जानिए क्या है इसकी सच्चाई





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में छात्रों के बढ़ते विरोध के बाद सरकार ने 27 अगस्त को छात्र संघ चुनाव कराने का फैसला किया है। इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मतदाता सूचियां के प्रशासन से लेकर नामांकन, नाम वापसी और वोटिंग के साथ काउंटिंग तक की तारीख जारी की गई है। जब इस वायरस मैसेज की पड़ताल की तो पता चला यह पूरी तरह से फेक है।
दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव सुधीर कुमार का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत मैसेज को वायरल किया जा रहा है। जो पूरी तरह से फेक है, इसमें कोई सत्यता नहीं है। सरकार इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
बता दें कि शिक्षा विभाग के हवाले से आज 7 अगस्त की तारीख का एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रदेशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी किया गया है। इस नोटिस में लिंगदोह कमेटी की सिफारिश को लागू करते हुए प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव कराने की बात कही गई है। जिसके तहत 19 अगस्त से 28 सितंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया चलेगी। चुनाव प्रक्रिया के तहत सबसे पहले 19 सितंबर को मतदाता सूचियां का प्रकाशन किया जाएगा। जिस पर 20 अगस्त को आपत्ति लेने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। इसके बाद 22 अगस्त के दिन उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 23 अगस्त के दिन नाम वापसी का मौका उम्मीदवारों को दिया जाएगा। इसके बाद इसके बाद 23 अगस्त के दिन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं 27 अगस्त को प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव के मतदान और 28 अगस्त को मतगणना की प्रक्रिया इस वायरल नोटिस में बताई गई है। जिसे शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने सिरे से खारिज कर दिया है।


