
बीकानेर में अप्रैल में ही 50 डिग्री पहुँचेगा पारा, विभाग ने जताई आशंका, जारी किया अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूरा नॉर्थ इंडिया इन दिनों भीषण गर्मी में तप रहा है। राजस्थान में भी तापमान अप्रैल में ही 50 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। तपते सूरज के साथ हीट वेव और पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाएं अब लोगों को झुलसाने लगी है। बुधवार सुबह नौ बजे ही तपिश का अहसास होने लगा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के 15 जिलों में तापमान दो-तीन डिग्री बढ़ने के साथ 48 डिग्री के करीब पहुंचने की आशंका जताई है।
आधे से ज्यादा राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ ‘लू’ का अलर्ट भी जारी किया है। राजस्थान के 7 जिलों में 44 डिग्री सेल्सियस और 9 जिलों में 43 से ऊपर तापमान रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर में आज तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
अब आगे क्या
मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में लू चलेगी। 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। किसानों को दिन में खेतों में नहीं जाने और सुबह-शाम या रात में फसलों में सिंचाई करने की सलाह दी गई है।


