[t4b-ticker]

चार गाडिय़ों में सवार होकर पहुंचे लोगों ने ग्रामीणों को धमकाया, जान से मारने की दी धमकी

चार गाडिय़ों में सवार होकर पहुंचे लोगों ने ग्रामीणों को धमकाया, जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर।
चार गाडिय़ों में सवार होकर छत्तरगढ़ के बरजू गांव पहुंचे लोगों ने ग्रामीणों को धमकाया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कालूराम सांसी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 नवंबर को चार गाडिय़ों में सवार बीकानेर में करणी नगर निवासी भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित का पुत्र अशोक राजपुरोहित, कोहरियों का बास निवासी फरमान कोहरी, रवि पारीक, कस्तूरियां निवासी राजेन्द्र भाट व 15-20 अन्य बरजू पहुंचे। आरोप है कि इनके पास पिस्तौल, लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी जैसे घातक हथियार थे और वारदात की मंशा से परिवादी के घर के पास पहुंचे। कालूराम और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां निकाली। भानीराम, मगाराम को भी जातिसूचक गालियां निकाली और धमकाया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी पूर्व में भी बरजू गांव से करीब 5 किमी दूर करणीसर की तरफ अवाड़ा कंपनी के सोलर प्लांट के पास ग्रामीणों पर हमला किया था जिसमें अकबर अली व अन्य ग्रामीणों को चोटें आई थीं। बरजू गांव में संगीन वारदात की आशंका जताई गई है। छत्तरगढ़ पुलिस थाने ने मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला का सौंपी गई है।

Join Whatsapp