
सीएम के सामने चिकित्सा विभाग की फिर हुई फजीहत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मौसमी बीमारियों को लेकर पहले ही आलोचनाओं का दंश झेल रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आज सीएम अशोक गहलोत के सामने फिर फजीहत हुई। जिसको लेकर प्रशासन को भी बीकानेर की प्रगति रिपोर्ट में नीचे दिखाना पड़ा। सीएम अशोक गहलोत ने जब लखासर में वैक्सीनेशन के आंकड़ों को लेकर विभाग के अधिकारियों से फिडबैक लेकर आंकड़े जानना चाहा तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अलग अलग तथा एक अन्य कार्र्मिक व अधिकारी ने अलग जबाब दिया। इस दौरान जब सीएम ने रिपोर्ट मंगवाई तो सामने कुछ तथ्य अलग ही निकल कर आएं। जिससे सीएम भड़क गये और सीएमएचओ को लताड़ पिलाते हुए कहा कि आप अधिकारी होने के बाद भी आपको पता नहीं। इस वाक्ये से जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को भी सीएम के सामने शर्मसार होना पड़ा।इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग की एक स्टॉल पर नर्सिंग स्टाफ से पूछा कि कितनी वैक्सीन लगी है, जवाब मिला कि 18 को अभी टीका लगाया है। इस पर गहलोत ने कहा रिकार्ड दिखाओ। सीएम के इस सवाल से वह इतनी घबरा गई कि लिस्ट तक नहीं निकाल पाई। इस पर सीएम नाराज हुए और अधिकारियों को रिकॉर्ड अपडेट रखने के लिए कहा।
विज्ञापन भी बने चर्चा का विषय
उधर सीएम के बीकानेर आगमन को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन भी चर्चा का विषय बने हुए थे। भाजपा पोस्टर वार की तरह कांग्रेस के इन विज्ञापनों में स्थानीय मंत्री व जिलाध्यक्षों के फोटो नहीं होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा आम थी कि विज्ञापनदाता अगले महीने होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में सीएम का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की होड़ में दिखाई दिए।


