महापौर ने नहीं ली शहर की सुध, अब कांग्रेस निभा रही जनता के प्रति अपना कर्तव्य

महापौर ने नहीं ली शहर की सुध, अब कांग्रेस निभा रही जनता के प्रति अपना कर्तव्य

खुलासा न्यूज बीकानेर। बारिश के बाद शहर की सड़कों के बिगड़े हालातों में सुधार करने की कवायद शुरू हुई है, यह कवायद जिला प्रशासन या नगर निगम की तरफ से नहीं, बल्कि कांग्रेस के एक युवा नेता ने शुरू की है। जिनका नाम है मनोज चौधरी। इसके बाद इस अभियान में धीरे-धीरे पूरी कांग्रेस जुड़ गई जो फिलहाल बीकानेर की टूटी-फूटी सड़कों बने गड्ढों को भरने का काम कर रही है। दरअसल, यह काम यहां के जिला प्रशासन तथा नगर निगम का है। लेकिन दोनों की अनदेखी को चलते इन गड्ढों व टूटी-फूटी सड़कों पर चलने में आमजन को दिक्कते हो रही है, जिम्मेदारों को आयना दिखाने के लिए कांग्रेस ने यह अभियान चलाया है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। आमजन को शहर की सड़के सही व साफ-सुथरी मिले इसकी जिम्मेदारी यहां की महापौर व उनकी टीम को है, परंतु महापौर की उदासीनता को चलते इस जिम्मेदारी को अब कांग्रेस निभा रही है, जिसका श्रेय भी उन्ही को मिलेगा, आगे निगम के चुनाव भी होने है।
आज शहर जि़ला बी ब्लॉक कमेटी पश्चिम विधानसभा की तरफ से आज जूनागढ़ के सामने जनसमस्या को देखते हुए आमजन की सहायता के लिये गड्ढे भरो अभियान चलाया। बी ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा बीकानेर बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने बीकानेर की आम जनता की समस्या को देखते हुए आज गड्ढे भरो अभियान की दूसरे दिन आज जूनागढ़ के सामने, सादुलसिंह सर्कल, पब्लिक पार्क में गढ़े भरे। यशपाल गहलोत ने बताया की बीकानेर का दुर्भाग्य है की पहली बार ऐसा कोई महापौर मिला है जो बीकानेर की जनता की समस्या को लेकर कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से बीकानेर के अफसर बे लगाम है, उन्हें बीकानेर की जनता से कोई सरोकार नहीं है। शहर सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि कांग्रेस लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे। पार्षद आनंदसिंह सोडा ने कहा कि जो नरेंद्र मोदी के द्वारा विधानसभा चुनाव में खोदे के गड्ढों को आज भरा गए। कमल कल्ला ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ऐसे सरोकार कार्य करती रहेगी जो जनता के हित में होगी। इस कार्यक्रम में कमल कल्ला, संजय आचार्य महबूब रंगरेज, बलराज नायक, फिरोज भाटी, एजाज पठान, जयदीपसिंह जावा, विकास रावत, नारायण जैन, पार्षद नंदलाल जावा, विजेंद्रसिंह रावत, सलीम भाटी, मनोज किराडू, अकबर जोया, सुमित जोशी, नीरज शर्मा, हुकमचंद जावा, नित्यानंद पारीक, लक्ष्मण गहलोत, गोवर्धनलाल मीणा सहित अन्य शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |