
पीबीएम के नर्सिंग स्टाफ के बीच मामला हुआ शांत,कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे पीबीएम अस्पताल में पिछले दिनों दो नर्सिंग स्टाफ के बीच हुई कहासुनी के बाद हुए हंगामे का मामला अब शांत हो गया है। जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी गलती मानते हुए आपसी सहमति से निकट भविष्य में ऐसी गलती न दोहरने का लिखित प्रतिवेदन अपने उच्चाधिकारियों को दिया है। इस संबंध में पीबीएम प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी के समक्ष नर्स-1 राजेश दिनकर व नर्स-2 ममता रानी ने लिखित में स्वीकार किया है कि हमारी आपस में किसी बात को लेकर गलतफहमी हो जाने के कारण झगड़ा हुआ है। जिसके बाद बहस हुई और एक दूसरे पर चिल्लाने के कारण अस्पताल का जो माहौल बिगड़ा। बाद में गलतफहमी दूर हो गई। इसको लेकर हम लिखित में माफी मांगते है। इस दौरान दोनों नर्स स्टाफ ने कमेटी से कि सी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही नहीं चाहने और एफआईआर दर्ज नहीं करवाने की बात भी कही। जांच कमेटी के सामने लिखित माफी नामे के उपरान्त जांच समाप्त करने का निर्णय कमेटी सदस्यों ने लेते हुए पीबीएम अधीक्षक को इसकी रिपोर्ट सौंपी। कमेटी में संयोजक मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम पडि़हार,उप अधीक्षक डॉ गौरीशंकर जोशी,डॉ नीरा शर्मा व के के मिश्रा थे।


