Gold Silver

मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड को लाया गया भारत, हत्या से पहले भागा था विदेश

खुलासा न्यूज। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन थापन को आज भारत लाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। सचिन को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान गई थी। सचिन गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा है। वह मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने वालों में शामिल है। हत्या से कुछ समय पहले वह लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ जाली पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था। उसका नाम मूसेवाला हत्याकांड की स्नढ्ढक्र और चार्जशीट दोनों में शामिल है। बताया जा रहा सचिन ने दुबई बेस्ड दिल्ली के कारोबारी से 50 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी। कारोबारी का नाम गैलन बताया जा रहा है। टी-10 टीम के मालिक से 50 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग काफी चर्चा में रही थी। इसी मामले में सचिन को पकड़ा गया है।

 

पंजाब लाया जाएगा सचिन

 

सचिन को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गयां। यहां से उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। वहीं पंजाब पुलिस भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाने की कोशिश करेगी। मूसेवाला मर्डर केस में 1800 पन्नों की चार्जशीट में सचिन का नाम सामने आया है। इस हत्याकांड से करीब 20 दिन पहले सचिन अनमोल बिश्नोई की मदद से फेक पासपोर्ट बनवाकर फरार हो गया था। उस पर विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज हैं।

Join Whatsapp 26