Gold Silver

दहेज प्रताडऩा को लेकर विवाहिता को घर से निकाला पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

बीकानेर। दहेज प्रताडऩा को लेकर कई लड़कियों को अपनी बलि देनी पड़ती है यह कुप्राथ आज भी हमारे समाज को खोखल कर रही है आये दिन किसी ना किसी घर यह दहेज के लिए बेटियों को घर से बेघर किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला और प्रकाश में आया है जहां पर विवाहिता श्रीमती ललामिका पत्नी श्री भरत कुमार पुत्री श्री अजय कुमार आचार्य जाति पुरोहित निवासी कल्पना कुंज चोपड़ा स्कूल के पास हाल निवासी जीतमल जी की पिरोल आचार्यो का चौक बीकानेर ने अपने अधिवक्ता गोपाल लाल हर्ष के साथ उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट अपने पति भरत कुमार एवं सास ससुर बाबुलाल व श्रीमती शीला तथा अपने ननद ननदोई लक्ष्मीनारायण चुरा व नीलम चुरा के विरूद्ध दहेज के लिए तंग परेशान कर घर से अपनी पुत्री रूद्रा सहित निकाले जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया
संक्षेप में प्रकरण के तथ्य इस प्रकार हैं कि प्रार्थीनी की शादी 02. 12.2009 को हिन्दू धर्म एवं रिति रिवाज के अनुसार बीकानेर मे भरत कुमार पुत्र श्री बाबुलाल जाति पुरोहित निवासी कल्पना कुंज चौपड़ा स्कूल के पास बीकानेर के साथ सम्पन्न हुई शादी के पश्चात से ही प्रार्थीनी को उसके पति भरत कुमार ससुर बाबुलाल, सास शीला देवी, ननद नीलम व ननदोई लक्ष्मीनारायण चुरा निवासी चुरा लाईन मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर ने दहेज के रूप मे दस लाख रूपये व कार की मांग को लेकर तंग परेशान करना शुरू कर दिया सन् 2009 से लगातार प्रार्थीनी को कई मर्तबा तंग परेशान कर घर से उसकी नाबालिक बच्ची रूद्रा के साथ निकाला जा चुका है कई मर्तबा पंच-पंचायती हुई लेकिन उसका सकारात्मक परिणाम नही मिला दिनांक 18.05.2023 को अंतिम पंचायती मे प्रार्थीनी के साथ गये व्यक्तियों के साथ अभद्र व्यवहार किया व प्रार्थीनी को घर से निकाल दिया गौरतलब है कि प्रार्थीनी के पति किसी अन्य महिला के साथ भी अनैतिक संबंधो में पिछले काफी समय से रह रहे है। इस वजह से प्रार्थीनी को दस लाख रूपये व कार की मांग के साथ तंग परेशान किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26