Gold Silver

विवाहिता ने स्वयं ने कीटनाशक पीया और अपने दो बच्चों को पिलाया, विवाहिता की हालात गंभीर

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के जालबसर गांव में एक विवाहिता ने कीटनाशक पी  लिया और अपनी दो बच्चों को भी पिला दिया। बीकानेर पीबीएम चौकी से मिली जानकारी के बाद श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे लेकिन विवाहिता की हालत गंभीर होने पर वह बयान नहीं दे पाई। विवाहिता शेरा देवी पत्नी चेतन राम जाट 29 साल निवासी जालबसर  बताया गया है तथा दो नाबालिक बेटिया भी है जिनकी उम्र 5 साल व 2 साल है फिलहाल सभी का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।

Join Whatsapp 26