
लूणकरणसर कस्बे का बाजार रहा बंद






। खुलासा न्यूज़
लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आए दिन चोरियों से परेशान होने के बाद चोर नहीं पकड़े जाने पर कस्बे के स्वर्णकार समाज वह अन्य लोग बाजार को बंद रखा। लूणकरणसर मैं स्वर्णकार की दुकानों में चोरी की घटना के 15 दिन बीत गए। लेकिन अभी तक चोर पकड़ने पर पुलिस प्रशासन विफल रहा। इस अवसर पर लूणकरणसर के जनप्रतिनिधि और स्वर्णकार समाज के लोग रैली के रूप में हनुमान जी मंदिर से पुलिस थाना तक गए वहां धरना भी दिया। थाना अधिकारी चंद्र सिंह भाटी के साथ वार्ता होने के बाद आश्वासन मिला उसके बाद सभी लोग धरना उठा दिया। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह लखाऊ दिलीप सोनी राधेश्याम सोनी गोपी सोनी महावीर सोनी अशोक सोनी राकेश सोनी रघुवीर सोनी लालचंद सोनी अल्ताफ हुसैन वह अन्य लोग उपस्थित थे।


