Gold Silver

बीकानेर: अब शहर के वार्डों का बदलेगा नक्शा, जारी हो गई है गाइडलाइन

बीकानेर: अब शहर के वार्डों का बदलेगा नक्शा, जारी हो गई है गाइडलाइन

बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डों का परिसीमांकन होगा। निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दल का गठन किया है। यह दल गाइडलाइन के अनुसार निगम क्षेत्र में 80 वार्डों की सीमाओं का पुनर्सीमांकन करेंगे। इस कवायद में वार्डों की संख्या नहीं बढ़ेगी। उनकी सीमाओं को लेकर आपत्तियों के अनुसार बदलाव किए जा सकते है। साथ ही वार्डों में मतदाताओं की संख्या को लेकर एक समानता लाने के हिसाब से भी कुछ फेरबदल हो सकते है। वार्ड एरिया विस्तार पर गाइडलाइन के अनुसार परिवर्तन की कार्यवाही की जाएगी। नगरी निकायों में वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर वार्ड गठन-वार्ड परिसीमांकन का कार्य किया जाएगा। सरकार की ओर से तिथि अनुसार कार्यक्रम भी घोषित किया गया है । वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बीकानेर शहर की जनसंख्या 6 लाख 44 हजार 406 है। वहीं जनसंख्या के आधार पर निर्धारित वार्डों की संख्या में बीकानेर शहर 5 लाख से 10 लाख की श्रेणी में है। इसके अनुसार यहां 80 वार्ड ही हो सकते है। स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम ने इसके आदेश जारी किए है।

यह है कार्यक्रम
स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 30 दिसम्बर तक वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार कर प्रकाशन किया जाएगा। 31 दिसम्बर से 19 जनवरी तक प्रस्तावों पर आपत्ति ली जाएगी। वार्ड गठन प्रस्ताव मय नक्शे एवं दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को भेजी जाएगी। यह कार्य 20 जनवरी से 9 फरवरी तक कर लिया जाएगा। राज्य सरकार आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन 9 फरवरी से 1 मार्च के मध्य करेगी।

Join Whatsapp 26