इस बैक के प्रबंधक ने लाखो रूपये किये गबन

इस बैक के प्रबंधक ने लाखो रूपये किये गबन

बीकानेर। चौकीदार ही चोर, यह राजनीतिक बात नही बल्कि क्षेत्र के गांव रिड़ी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बैंक प्रबंधक द्वारा ही बैंक की राशि गबन करने के बाद सामने आई स्थिति है। बैंक के वर्तमान प्रबंधक अजीत कुमार ने वर्ष 2019 से 2021 के बीच रहे बैंक प्रबन्धक अरविंद त्रिपाठी के खिलाफ गांव रिड़ी के ही एक व्यक्ति के साथ मिल कर 11 लाख 20 हजार रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। अजित कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी बैंक प्रबंधक ने रिड़ी निवासी सीताराम मेघवाल की फर्म राजस्थान फ्लोर मील में तीन बार मे राशि ट्रांसफर की लेकिन इस राशि का वाउचर नही बनाया एंव बैंक में इस राशि का कोई विवरण भी दर्ज नही किया। ऐसे में आरोपी प्रबंधक अरविंद त्रिपाठी ने सीताराम मेघवाल के साथ मिल कर राशि का गबन कर लिया और बैंक को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने धोखाधड़ी ओर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया और हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |