Gold Silver

ऑनलाइन परीक्षा में नकल प्रकरण का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थानान्तर्गत कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली की ओर से आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में एक परीक्षार्थी को नकल करवाने के गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि मंडा इन्स्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थित परीक्षा केन्द्र पर ऑनलाइन परीक्षा के दौरान चूरू निवासी रोहिताश कड़वासरा को अनुचित साधन मोबाइल का उपयोग कर नकल करवाने वाले गिरोह का मुख्य सरगना हरियाणा के भिवानी निवासी संदीप कुमार पुत्र किशन लाल जाट को रविवार को गिरफ्तार किया गया। इस टीम में कानि बलवान,सुशील कुमार शामिल रहे। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में रोहिताश कड़वासरा और तारानगर निवासी धर्मचंद पुत्र जोधा सिंह सैनी को गिरफ्तार किया है।

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज,बीकानेर। थाना क्षेत्र के सींथल गाँव मे गत 29 अक्टूबर को 74 साल के वृद्व पर जानलेवा हमले के आरोपी को थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है,पुलिस के अनुसार सींथल निवासी रामेश्वरलाल मेघवाल ने व्यक्ति के खिलाफ उसके ऊपर धारधार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था,पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी बबलू उर्फ अभ्यकरण गोयल निवासी सींथल को गिरफ्तार किया है अनुसंधान जारी है।

 सात वर्ष पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को किया बरामद
खुलासा न्यूज,बीकानेर।नापासर  थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए रविवार को सात वर्ष पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है,पुलिस के मुताबिक 22 जनवरी 2014 को मूंडसर गांव में रात्रि के समय गोपीराम जाखड़ के बाड़े में खड़े ट्रेक्टर को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था,जिस पर धारा 379 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी,पूर्व में अभियुक्त रामकुमार नाथ निवासी घटियाल बड़ी पुलिस थाना बीदासर चुरू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था,जिसने चोरी का ट्रेक्टर रामदयाल को बेचना बताया,उच्चाधिकारियों के द्वारा पुराने प्रकरणों के निस्तारण व चोरी के माल बरामदगी करने के आदेशों निर्देशो की पालना में ट्रेक्टर खरीदने का आरोपी रामदयाल कुम्हार निवासी कुम्हारो की ढाणी टांकला पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर को 3 नवम्बर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया,अभियुक्त के घर से ट्रेक्टर को बरामद किया गया है,अभियुक्त चोरी के ट्रेक्टर खरीदने का अभ्यस्त अपराधी है,जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है।

Join Whatsapp 26