यातायातकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने वाला मुख्य आरोपी अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार

यातायातकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने वाला मुख्य आरोपी अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। यातायात पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर हड्डियां तोडऩे का मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ विक्की आखिरकार अवैध पिस्टल सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी जयमलसर निवासी विक्रम फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। जयमलसर निवासी विक्रम पर बीकानेर के अलग अलग थानों में सात मुकदमें दर्ज है। शर्मा ने बताया कि आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जेसी करवाने के बाद पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने के मुकदमें में प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।बता दें का शुक्रवार रात करमीसर चौराहे पर आरोपियों ने पहले मोटरसाइकिलों को टक्करें मारी। इसके बाद बीच में गए ट्रैफिक शाखा के हैड कांस्टेबल जगदीश चंद्र के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना में जगदीश चंद्र के पंजे पर मेजर फ्रैक्चर आया तथा बाएं पैर के घुटने की ढ़कनी टूट गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |