
करोड़ों की फेक करेंसी का मुख्य अभियुक्त नाकाबंदी तोड़कर भागा






बीकानेर. बीकानेर, नोखा व लूणकरणसर में शनिवार को करोड़ों की फेंक करेंसी का मामला सामने आया है। पुलिस ने करीब 2.75 करोड़ की फेक करेंसी को पकड़ा। इस मुख्य अभियुक्त दीपक हरियाणा में नाकाबंदी तोड़कर भाग गया। इस बारे में आईजी ओमप्रकाश मॉनिटरिंग कर रहे है। आईजी ओमप्रकाश ने करनाल आईजी सत्येन्द्र गुप्ता से फोन पर बातचीत की है। उसका हुलिया जारी कर दिया गया और हरियाणा पुलिस पीछा कर रही है। आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि आरोपी कोई भी हो कब तक बचेगा। यह प्रदेश में अब तक फेक करेंसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाईयों में से एक है। फेक करेंसी को लेकर एजेंसिंया सतर्क हो गई है।


