
पैसों के लिए नकली शादी करवाने वाली गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज बीकानेर। पैसों के लिए नकली शादी करवाने वाली गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलायत पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 27 मार्च 2024 को परिवादी सुन्दरगिरी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी दर्शनसिह ने मेरे से रुपये लेकर के मेरा विवाह गीता स्वामी व मेरे भाई का विवाह सीता स्वामी से हनुमानगढ मे करवाया था। शादी के बाद हम सीता व गीता को हमारे घर लेकर आ गये। तत्पश्चात सीता व गीता हमारे घर 6 दिन रही, तभी गीता व सीता का कथित पिता राजकुमार (बदला हुआ नाम) मखनसिह व कथित भाई चेतनराम सीता व गीता को लेने के लिये आये तो मुझे फर्जी पिता व भाई होने का शक हुआ, तब हमने सीता व गीता को उनके साथ भेजने के लिये मना किया तो सीता, गीता, मखनसिंह, चेतनराम ने हमें धमकी दी की नहीं भेजोगे तो हम आप पर बलात्कार का मुकदमा करवा देंगे। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार अनुसंधान के दौरान पाया गया कि प्रकरण का परिवादी व परिवादी के भाई को आरोपी रेशमसिंह उर्फ दर्शनसिंह उर्फ लछमणसिंह ने शादी करवाने के लिये पैसे लेकर के षडयन्त्र रचकर धोखाधड़ी कर परिवादी सुन्दरगिरी की विवाह गीता स्वामी (बदला हुआ नाम) उर्फ हरप्रीत कौर उर्फ दीपु से व परिवादी के भाई की शादी सीता स्वामी (बदला हुआ नाम) उर्फ कुलविन्द्रकोर उर्फ किंदु से हनुमानगढ़ में करवाई थी जिसमें आरोपी रेशमसिह ने राजकुमार (बदला हुआ नाम) मखनसिह को लड़कियों का पिता व चेतनराम को लड़कियों का भाई बनाया जबकि मखनसिह व चेतनराम सीता व गीता के रिश्ते में कुछ नहीं लगते थे। आरोपी रेशमसिह ने अपना नाम बदलकर परिवादी को अपना नाम दर्शनसिंह बताया जबकि अनुसंधान से दर्शनसिंह का सही नाम रेशमसिह होना पाया गया। प्रकरण में बाद अनुसंधान पुर्व में कुलविन्द्र कौर उर्फ किंदु उर्फ सीता पत्नी मन्दरसिहं पुत्री बंसतसिहं जाति मजबी सिख उम्र 31 साल निवासी वार्ड नम्बर 20 चौहान नगर, खालसा स्कुल के पिछे, ऩई डबवाली पुलिस थाना सिटी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा हाल दानेवाला चौक, मलोट पुलिस थाना सिटी मलोट जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब, हरप्रीत कौर उर्फ दीपु उर्फ गीता पत्नी स्वण्दीपसिह पुत्री जगतारसिहं उर्फ तारी जाति मजबी सिख उम्र 28 साल निवासी पंजुआनाए जिला सिरसा हाल दानेवाला चौकए मलोट पुलिस थाना सिटी मलोट जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब, मखनसिह उर्फ राजकुमार पुत्र काशीराम जाति स्वामी उम्र 55 साल निवासी सुरेशिया पुलिस थाना सदर हनुमानगढ हाल वार्ड नम्बर 40 बिजली कॉलोनी के पीछे हनुमानगढ जक्शन पुलिस थाना जक्शन जिला हनुमानगढ, चेतनराम पुत्र शंकरलाल जाति मेघवाल उम्र 34साल निवासी 13 एमडीए नई मंडी घड़साना पुलिस थाना घड़साना जिला अनुपगढ हाल किरायेदार हाउसिहं बोर्ड हनुमानगढ को गिफ्तार कर भेज भिजवाय जा चुका है।
प्रकरण में गैंग का मुख्य आरोपी रेशमसिंह उर्फ दर्शनसिंह उर्फ लछमणसिंह पुत्र भादरसिह उम्र 59 साल जाति जटसिख निवासी मेहराज पटठे तल्ले वाली पीएस फूल जिला भटिण्डा पंजाब हाल वार्ड नम्बर 6, सुन्दर नगर नई डबवाली पुलिस थाना डबवाली सिटी जिला सिरसा हरियाणा घटना के बाद से अपना नाम व मोबाईल नम्बर बदलकर अलग अलग स्थानों पर रह रहा था। जिसका लगातार तकनीकी सहायता व मुखबिरी से पता लगाया जाकर आरोपी रेशमसिह को डबवाली से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है व आरोपी से अनुसंधान जारी है। गैंग का मुख्य सरगना रेशमसिंह उर्फ दर्शनसिंह उर्फ लिछमणसिंह है जो लड़कियों के नाम पता व उनके फर्जी परिजन बनाकर के लोगों के साथ शादी के नाम पर रुपये व गहने हड़पता है।


