एक रात में तीन थाना क्षेत्र में हुई लूट घटना के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दस-दस का घोषित था ईनाम

एक रात में तीन थाना क्षेत्र में हुई लूट घटना के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दस-दस का घोषित था ईनाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में एक रात में पूगल, छतरगढ़ व लूनकरणसर में हुई की वारदात के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेंज स्पेशल टीम द्वारा की गई है। लूटेरों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000-10000 रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। बीकानेर रेंज कार्यालय स्पेशल टीम ने मोहम्म्द सलाम उर्फ फलू, अलादीन उर्फ भीण्डी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार रेंज आईजी हेमन्त शर्मा द्वारा वांछित व ईनामी अपराधियों, संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्र्तगत रेंज स्पेशल टीम ने बीकानेर जिले में 19 मई 2025 की रात्रि को पुलिस थाना पूगल के जालवाली पेट्रोल पम्प, पुलिस थाना छतरगढ़ के सतासर में परचून की दुकान व पुलिस थाना लूणकरणसर में शराब ठेके पर एक ही रात में तीन वारदातो को अंजाम देकर बीकानेर जिले में दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले अपराधियों को दस्तयाब किया गया।

 

उक्त वारदातों के सम्बन्ध में तीनों पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हुए। उक्त वारदातों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक अपराधी पर 10000-10000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें आरोपी अलादीन उर्फ भीण्डी पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी किंकरवाली पुलिस थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ व मोहम्मद सलाम उर्फ फलू पुत्र जाफर खान निवासी 1 के के डब्लयू रोही नावां पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन जिला हनुमानगढ़ की तलाश थी। पुलिस के अनुसार आरोपी अलादीन उर्फ भीण्डी, मोहम्मद सलाम उर्फ फलू आदतन नकबजन है जिन्होंने लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह बना रखा है, जो लम्बे समय से रूहपोश होकर फरारी काट रहे थे। फरार आरोपियों पर विभिन्न थानो में लूट व नकबजनी के दर्जनों प्रकरण दर्ज है। रेंज कार्यालय स्पेशल टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी आधार पर आरोपियों की अलाश कर दस्तायाब किया गया। आरोपियों से लूट के सम्बन्ध में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |