Gold Silver

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बीजेपी से। जुड़ना चाहता था, बीजेपी नेताओं के फोटो सामने आए!

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी का पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है। गुलाबचंद कटारिया समेत उदयपुर के दूसरे बीजेपी नेताओं के फोटो सामने आए। इनमें दो नेता थे पहले इरशाद चैनवाला और दूसरे मोहम्मद ताहिर।
ये फोटो सामने आने के बाद गुलाबचंद कटारिया और भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली को सामने आना पड़ा। दावा किया गया कि उनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन, ताहिर की एक पोस्ट में दावा किया गया था कि रियाज भाजपा कार्यकर्ता है।

मुद्दा गरमा जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरशाद चैनवाला और पूर्व राणा प्रताप मंडल अध्यक्ष व एक्टिव मेंबर ताहिर मोहम्मद सामने आने से बचते रहे। इस पूरे मामले में जो खुलासा हुआ चौंकाने वाला था।

रियाज के साथ फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने वाले ताहिर मोहम्मद ने दावा किया कि रियाज बीजेपी से जुड़ना चाहता था। सामने आया कि वह समाज सेवा के नाम संगठन तक पहुंचना चाहता था। इसका मकसद क्या था किसी को नहीं पता।

 

Join Whatsapp 26