
सीएम से मिले सरपंच, छह को होने वाला महापड़ाव स्थिगित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरपंचों के आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सरपंचों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद छह दिसम्बर को होने वाले महापड़ाव को एकबारगी स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद सरपंचों ने महापड़ाव को स्थगित किया है। सीएम से मिलकर सरपंचों ने अपनी मांगों को रखा है जिन पर सकारात्मक आश्वासन के बाद महापड़ाव को स्थगित किया गया है। दरअसल, सरपंच संघ की मांग है कि बकाया विकास फंड जारी किया जावेे साथ ही समय पर चुनाव करवाया जावे। सरपंचों की मांग है कि पंचायतों में प्रशासन ना लगाए जावे। बताया जा रहा है कि सीएम ने पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के बाद सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है।


