निर्दयी पिता का पागलपन सात साल के बेटे को पानी के कुंड में फेंका, पत्थर मारे हो गई मौत - Khulasa Online निर्दयी पिता का पागलपन सात साल के बेटे को पानी के कुंड में फेंका, पत्थर मारे हो गई मौत - Khulasa Online

निर्दयी पिता का पागलपन सात साल के बेटे को पानी के कुंड में फेंका, पत्थर मारे हो गई मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत थानान्तर्गत एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपने सात साल के बेटे को पानी के कुंड में फेंककर उस पर पत्थर मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मिल जानकारी के अनुसार कोलायत थाना क्षेत्र के सियाणा भाटियान गांव में मूलाराम का सात वर्षीय बेटा मोहन घर में खेल रहा था। मूलाराम पर अचानक पागलपन सवार हुआ। बेटे को उठाया और पानी के कुंड में फेंक दिया।निर्दयता की हद देखिए…बेटा पानी में छटपटाने लगा और बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तो उस पर पत्थर मारे और कुंड का ढक्कर ऊपर से बंद कर दिया। इस लोमहर्षक घटना से पूरा गांव सन्न रह गया।जानकारी के अनुसार सियाणा निवासी मूलाराम मेघवाल का सात वर्षीय बेटा मोहनराम अपने दादा दादी के पास रहता था। मंगलवार दोपहर 3 बजे घर के आंगन में खेल रहा था।उसी दौरान मूलाराम वहां पहुंचा। उसने बेटे को गोद में उठा लिया। मोहन ने सोचा उसके पिता प्यार कर रहे हैं। लेकिन अगले ही पल उसकी चींख निकल गई। मूलाराम पर अचानक खून सवार हुआ और उसने बेटे को घर में ही बने पानी के कुंड में फेंक दिया। वह कुंड से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तो मोहनराम ने उस पर पत्थर फेंके और कुंड का ढक्कन बंद कर दिया।शोर सुनकर घर के सदस्य और पड़ोसी दौड़कर आए और मोहन बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुंड के 6-7 फीट पानी था। घटना की सूचना मिलने पर कोलायत सीओ महावीर प्रसाद और एसएचओ अजय कुमार मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने बताया कि मूलाराम को राउंड अप कर लिया गया है। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसके छोटे भाई गोविंद मेघवाल की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार सुबह पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26