
घर से भागे प्रेमी जोड़े ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती





खुलासा न्यूज नेटवर्क। घर से भागी विवाहिता और युवक ने मंगलवार को सरदारशहर तहसील के गांव मांगासर की रोही में जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को बेहोशी की हालत में जालान अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। मामला चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार तहसील क्षेत्र के 36 वर्षीय युवक ने 23 अगस्त को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह गांव के पास खेत में ढाणी बनाकर रहता है। 21 अगस्त की रात को ढाणी के कमरे में सो रहा था। दूसरे कमरे में उसके छोटे भाई की 22 वर्षीय पत्नी सोई हुई थी। रात को सरदारशहर तहसील क्षेत्र के एक गांव के 19 वर्षीय युवक ने उसकी ढाणी में प्रवेश कर उसके छोटे भाई की पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। विवाहिता कमरे में रखे सोने-चांदी के गहने और 70 हजार रुपए ले गई। उसका पीछा भी किया था, लेकिन वो बाइक लेकर आया था। बाइक पर उसके छोटे भाई की पत्नी को बैठाकर भगा ले गया। मामले की पुलिस जांच कर रही थी। मंगलवार को परिजनों से सूचना मिली कि दोनों को मांगासर की रोही में परिजनों द्वारा पकड़ लिया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने ने पहले ही दोनों ने जहर खा लिया। उसके बाद दोनों के परिजन दोनों को बेहोशी की हालत में रतनगढ़ के जालान अस्पताल लेकर आए, जहां दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।


