शहर की इस स्कूल पर करोड़ों रुपये का कर्ज, नहीं चुकाने पर बैक ने की सीज, पांच सौ विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में - Khulasa Online शहर की इस स्कूल पर करोड़ों रुपये का कर्ज, नहीं चुकाने पर बैक ने की सीज, पांच सौ विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में - Khulasa Online

शहर की इस स्कूल पर करोड़ों रुपये का कर्ज, नहीं चुकाने पर बैक ने की सीज, पांच सौ विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में

राजसमंद. महामाया दधिमति शिक्षा प्रचार समिति के अंतर्गत भावा में संचालित सोफिया स्कूल भवन को 6 करोड़ 22 लाख 80 हजार रुपए का कर्ज नहीं चुकाने पर सम्बंधित बैंक ने अदालती आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीज कर अपने कब्जे में ले लिया। ऐसे में करीब 550 विद्यार्थियों की शिक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। हालंाकि स्कूल प्रबंधन ने तीन दिन में व्यवस्थाएं सुचारू करने का दावा किया है।
सूत्रों के मुताबिक सोफिया स्कूल की इमारत पर लिए गए ऋण का एक बैंक का सवा छह करोड़ रुपए बकाया है। एनपीए होने के बाद स्कूल को लगातार नोटिस दिए जा रहे थे। पैसा जमा नहीं होने पर बैंक ने जिला एवं सत्र न्यायालय में कुर्की कार्रवाई का प्रार्थना-पत्र दिया, जिसे मंजूर करते हुए सरफेसी एक्ट की धारा 14 के तहत अदालत ने आदेश जारी किया। इसमें बच्चों की शिक्षण व्यवस्था जारी रखने के सम्बंध में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सुबह करीब 10 बजे पहुंची एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की लीगल टीम ने प्राधिकृत अधिकारी नितिन गर्ग व लीगल विभाग के उप प्रबंधक राकेश शर्मा के नेतृत्व में पूरे परिसर को सीज कर दिया। परिसर में स्थित बास्केटबॉल ग्राउण्ड व एक मंदिर को छोड़ा गया है, जिस पर कोई विवाद नहीं है। बैंक ने तकरीबन 7500 स्क्वॉयर मीटर में बने भवन को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद था।
स्कूल प्रबंधन व शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे
मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गग्गड़, अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नूतनप्रकाश जोशी व अन्य अधिकारियों के अलावा सोफिया स्कूल संचालक ज्योत्सना दाधीच व अन्य स्टॉफ के सदस्य भी पहुंचे।
साढ़े पांच सौ बच्चे कहां पढ़ेंगे?
इस कार्यवाही के बाद सोफिया स्कूल में पहली से 12वीं तक के 392 विद्यार्थियों का शिक्षण कैसे होगा, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया गया कि इसी परिसर में संचालित बीएड कॉलेज में भी करीब 150 छात्राध्यापक अध्ययनरत् हैं। स्कूल सीज होने की स्थिति में वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग ने गत 24 नवम्बर को भी कलक्टर के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधन को पाबंद किया था। गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई के बाद जारी दूसरे नोटिस में सोफिया स्कूल को विद्यार्थियों की पढ़ाई का बंदोबस्त करने को कहा है।
इनका कहना है…
छह करोड़ 22 लाख 80 हजार रुपए बैंक का बकाया है। पैसा जमा कराने का काफी समय से किया जा रहा वादा पूरा नहीं हुआ, तो हम अदालत में गए। विधिक प्रक्रिया पूरी कर सम्पत्ति सीज कर कब्जे में ले ली है। जल्द ही नीलामी करेंगे।
– राकेश शर्मा, उपप्रबंधक, लीगल टीम, एयू बैंक
जिला प्रशासन के निर्देश पर हमने वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था के लिए स्कूल को दो बार नोटिस जारी किए। स्कूल ने समय मांगा, लेकिन बैंक ने कुर्की कार्रवाई कर दी।
नूतन जोशी, अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजसमंद
ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) में पहले से केस चल रहा है। हमें कल दिन में ही नोटिस दिया था और 24 घंटे के भीतर ही सीज कार्यवाही कर दी। यह सब अचानक हुआ। तीन दिन शीतकालीन अवकाश है। इस बीच भुगतान की व्यवस्था कर हम स्कूल खुलवाएंगे और बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे।
ज्योत्सना दाधीच, स्कूल संचालक

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26