
डिग्गी की खुदाई करते समय लोडर पलटा, नीचे दबाने से युवक की मौत






बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में डिग्गी खुदाई का कार्य करते समय लोडर के नीचे दबने से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिग्गा बास निवासी 27 वर्षीय युवक बीरबल राम पुत्र तोलाराम जाट गांव हेमासर की रोही के एक खेत में डिग्गी खोदने का कार्य कर रहा था। इस दौरान लोडर पलट गया जिसके नीचे दबने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। यहां काम कर रहें लोगों ने उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया परन्तु यहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।


