सफाई कार्य में लगे कार्मिकों की जान सांसत में,बिना उपकरण कर रहे काम,देखे विडियो

सफाई कार्य में लगे कार्मिकों की जान सांसत में,बिना उपकरण कर रहे काम,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अभी श्रीडूंगरगढ़ में सीवरेज बिना उपकरण काम करने पर कार्मिकों के बेहोश होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को एक बार फिर निगम की लापरवाही सामने आई है। जहां बिना सुरक्षा उपकरण कर्मचारी नाले में उतर गये। मामला सर्किट हाउस के पास बने एक नाले में गिरी गाय को निकालने का है। जहां गिरे गौवंश को निकालने के लिये कार्मिकों बिना उपकरण के परेशानी उठानी पड़ी। मंजर यह रहा कि एक बारगी कार्मिकों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसके बाद भी कर्मचारियों ने नाले में उतर कर जेसीबी और रस्सों की सहायता से कड़ी मशक्त के बाद गाय का रेस्क्यू कर गाय को तो बाहर निकाल दिया। पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन को कई बार खुले नालों को बंद करने के लिए कहा गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरणों नहीं होने से नाले में उतरने से जनहानि होने की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से कर्मचारियों को उपकरण मुहैया कराने की बात कही है।
यह जरूरी है मजदूरों के लिए सुरक्षा उपकरण
सफाई कर्मचारियों के पास सेफ्टी हेलमेट,जैकेट,मास्क,बेल्ट,चश्मा और सेफ्टी शूज जरूरी है, ताकि हादसे के दौरान उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगे या फिर कोई भी भारी सामान उनके आस-पास गिरे तो वो उस से बच सकें। इसके अलावा निर्माण साइटों पर त्वरित राहत के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा भी होनी चाहिए,लेकिन अधिकांश जगह पर ऐसा होता नजर नहीं आता है। ऊपर से नीचे काम करते समय सेफ्टी बेल्ट इनके पास होनी चाहिए,जिससे अगर गलती से नीचे गिर भी जाए,तो उसकी मदद से बीच में ही लटक जाएं और उन्हें चोट नहीं लगे।
थोथी वाहीवाही लूटने में लगा निगम
हालात यह है कि सफाई कर्मचारियों को कभी जैकेट तो कभी अन्य सामान देकर निगम थोथी वाही वाही लूटने में आगे रहा। लेकिन हकीकत यह है कि नाले की सफाई कार्यों में लगे कार्मिकों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण भी नहीं है। जिस नाले में बुधवार को गौवंश गिरा था। उसी नाले में पूर्व में भी गौवंश गिर चुका है। उसके बाद भी निगम प्रशासन चेत नहीं रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |