
शिक्षकों के बैचेन दिल को करार देने आएगी सूची, आज शाम तक आने की संभावना






बीकानेर. शिक्षा विभाग में अब तबादलों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सोमवार शाम तक किसी भी समय दूसरी सूची आने की संभावना है। ट्रांसफर्स को लेकर सरकार के स्तर पर अनुमति मिल चुकी है। अभी सूची को अंतिम रूप देने का काम जारी है।


