ब्रम्हाकुमारीजी का जीवन हर गति के लिए तनाव मुक्त जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है - Khulasa Online ब्रम्हाकुमारीजी का जीवन हर गति के लिए तनाव मुक्त जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है - Khulasa Online

ब्रम्हाकुमारीजी का जीवन हर गति के लिए तनाव मुक्त जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
लूणकरणसर। । वर्तमान दौर में भागम-भाग के बीच तनाव मुक्त जीवन जीना बहुत जरूरी है इसके लिए योग और ध्यान पद्धति लाभकारी साबित हो सकती है यह विचार रविवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा ग्रामोत्थान विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि ब्रम्हाकुमारी आश्रम में पूरे देश के आमजन में निहित शांतिप्रिय जीवन जीने की कला का प्रचार प्रसार किया है आदरणीय ब्रम्हाकुमारीजी का जीवन हर गति के लिए तनाव मुक्त जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है । इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में राजयोगिनी तपस्विनी ब्रह्मकुमारी श्रीमती उषा दीदी द्वारा खुशी एवं तनाव मुक्त जीवन जीने पर प्रवचन दिए गए

कविता दीदी ने आश्रम योग व ध्यान पद्धति पर विस्तार पूर्वक बताया लूणकरनसर केंद्र की प्रमुखा सत्यवती दीदी ने पधारे हुए सभी मित्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने संबोधन किया। इस अवसर पर प्रभुदयाल सारस्वत भाजपा देहात के भंवर जांगिड़ एसबीआई शाखा प्रबंधक फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजाराम जांगू पूर्व उप प्रधान अजय गौड़ दीनदयाल मुदगल देवीराम खाती सांवतराम पचार ग्रामोत्थान के साला प्रबंधक मनोज शर्मा शशिकांत शर्मा मोटाराम चौधरी सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम में माताओं वह महिलाओं की उपस्थिति भी रही ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26