लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने व्यापारियों को दी थी धमकी, 5 लोगों को एक-एक हथियारबंद पुलिस जवानों की मिली सुरक्षा; दो ने छोड़ा देश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने व्यापारियों को दी थी धमकी, 5 लोगों को एक-एक हथियारबंद पुलिस जवानों की मिली सुरक्षा; दो ने छोड़ा देश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने व्यापारियों को दी थी धमकी, 5 लोगों को एक-एक हथियारबंद पुलिस जवानों की मिली सुरक्षा; दो ने छोड़ा देश

सीकर। कुचामन सिटी में गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों की ओर से स्थानीय व्यापारी रमेश रुलाणिया की हत्या के बाद सीकर जिले में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जिले के पांच व्यवसाइयों एवं नेताओं को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। इनमें फतेहपुर शेखावाटी के तीन व्यवसाइयों को एक-एक हथियारबंद पुलिस जवानों की सुरक्षा दी है।

वहीं खाटूश्यामजी के कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां और नीमकाथाना के भाजपा नेता और खनन कारोबारी महेंद्र गोयल को भी गनमैन उपलब्ध करवा रखे हैं। दूसरी धमकियों के बाद फतेहपुर के दो कारोबारी शहर छोड़कर विदेश चले गए हैं।

करीब 15 कारोबारियों को मिली धमकी
गौरतलब है कि लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा उर्फ रोहित स्वामी, वीरेंद्र चारण, राहुल स्वामी के विदेश में बैठे गुर्गों ने पिछले दिनों में जिले के करीब 15 कारोबारियों, भाजपा व कांग्रेस नेताओं को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां दी थी। फतेहपुर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि कुचामन हत्याकांड के बाद से फतेहपुर के व्यापारी कानाराम पोद्दार, नरेंद्र हुड्डा तथा बाबूलाल खूडी को एक- एक हथियारबंद पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए दिए गए हैं।

कानाराम का फतेहपुर में प्रोपर्टी का कारोबार और कपड़े का शोरूम है। नरेंद्र हुड्डा व मांडेला बड़ा के पूर्व सरपंच दूलाराम थोरी के बेटे बाबूलाल खूड़ी प्रोपर्टी व्यवसायी हैं।

भाजपा-कांग्रेस से जुड़े कारोबारी निशाने पर
लॉरेंस गैंग के कुयात बदमाश हरि बॉक्सर ने 26 सितंबर को खाटूश्यामजी सहकारी समिति अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां को रंगदारी के लिए धमकियां दी थी। उसने चेतावनी दी कि डिमांड पूरी नहीं की गई तो गोली मार दी जाएगी। पूनिया ने 28 सितंबर को खाटूश्यामजी थाने में मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए पूनिया को एक गनमैन दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |