Gold Silver

हेलिकॉप्टर क्रैश का आखिरी वीडियो सवालों में

तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश होने से पहले CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर का जो आखिरी वीडियो सामने आया था, उस पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के मोबाइल फोन को जब्त करते हुए फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही उनसे यह भी सवाल किया है कि वे जंगल के उस इलाके में क्या कर रहे थे, जहां बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

भारतीय सेना के सर्वोच्च अधिकारी जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी 8 दिसंबर को कुन्नूर में एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए MI-17V5 हेलिकॉप्टर से जा रहे थे। यह हेलिकॉप्टर वेलिंगटन एयरबेस से महज 7 मिनट की दूरी पर कुन्नूर के जंगलों में क्रैश हो गया था। इस हादसे में जनरल रावत, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एकमात्र सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं, जिनका करीब 85 फीसदी जली हुई हालत में बेंगलुरू में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26