प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक एडमिशन की लास्ट डेट 16 सितम्बर तक बढ़ी

प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक एडमिशन की लास्ट डेट 16 सितम्बर तक बढ़ी

प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक एडमिशन की लास्ट डेट 16 सितम्बर तक बढ़ी

खुलासा न्यूज़। प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक एडमिशन की लास्ट डेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तीसरी बार इसे बढ़ाते हुए 16 सितम्बर 2025 तक एडमिशन लेने की छूट दी गई है। इसके चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भी 10वीं और 12वीं के एग्जाम फॉर्म के लिए लास्ट डेट बढ़ानी पड़ी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को एक आदेश जारी करके एडमिशन की लास्ट डेट 16 सितम्बर कर दी। इससे पहले ये लास्ट डेट 30 अगस्त थी। ऐसे में 31 अगस्त को किसी भी स्कूल ने एडमिशन नहीं लिया। इस बीच एक बार फिर 16 सितम्बर लास्ट डेट कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने भी इसी कारण डेट्स में फेरबदल किया। जब स्कूल में एडमिशन हो रहे हैं, तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के फॉर्म भरने की सुविधा भी जरूरी है।

दरअसल, बड़ी संख्या में स्कूलों की मान्यता के प्रकरण अभी शेष है। इन स्कूलों में बच्चे हैं, जिन्होंने अब तक किसी अन्य स्कूल में एडमिशन नहीं लिया। लास्ट डेट समाप्त होने पर ये बच्चे न एडमिशन ले सकेंगे और न ही एग्जाम दे सकेंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग बार बार डेट्स में फेरबदल कर रहा है।

हर साल ही शिक्षा विभाग दो से तीन बार लास्ट डेट में फेरबदल करता है। इस बार भी ये तीन बार हाे चुका है। ऐसे में अब 16 सितम्बर के बाद डेट्स में फेरबदल होना मुश्किल है। ऐसे में स्कूल संचालकों को भी अब सावधानी बरतनी होगी।

उधर, कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के एडमिशन पूरे साल होते हैं। इन स्कूलों के लिए लास्ट डेट का कोई महत्व नहीं है। जब भी बच्चा स्कूल जाने की उम्र में आता है, तब उसे एडमिशन दिया जा सकता है। आठवीं तक कोई भी स्कूल डेट्स के कारण स्कूल में एडमिशन नहीं रोक सकती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |