तेरो भारी चटेलो रेशम को … गाने पर डाँस करती महिला क्या यह श्रीगंगानगर कलेक्टर है ?

तेरो भारी चटेलो रेशम को … गाने पर डाँस करती महिला क्या यह श्रीगंगानगर कलेक्टर है ?

राजस्थान में वायरल हो रहे एक वीडियो का सच सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला डांस कर रही है। उसके सिर पर एक कांच का गिलास रखा है और इस गिलास पर एक घड़े को बैलेंस करते हुए वह राजस्थानी गीत पर थिरक रही है। इस वीडियो को श्रीगंगानगर कलेक्टर रुक्मणी रियार का बताते हुए वायरल किया जा रहा है। वीडियो के साथ कलेक्टर होने के बावजूद परम्परा से जुड़ी होने का हवाला देते हुए इसकी काफी तारीफ की जा रही है। असल में यह वीडियो फेक है। इसमें दिखाई जा रही महिला ग्रामीण अंचल की कोई महिला है, जिसे श्रीगंगानगर कलेक्टर रुक्मणी रियार बताया जा रहा है।

 

राजस्थान के कई जिलों में वायरल होने के बाद रविवार को जब श्रीगंगानगर जिले के कुछ ग्रुपों में यह वीडियो नजर आया तो एक के बाद एक कर कई ग्रुप्स में सर्कुलेट होता चला गया। फॉरवर्ड करने वाले भी इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहे थे।

जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने वीडियो को फेक बताया। उन्होंने कहा कि वायरल हुआ वीडियो सच्चाई से कोसों दूर है। इसे वायरल करने के पीछे किसी की क्या मंशा रही है, यह समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में यह वीडियो आ गया था, लेकिन उन्होंने इस रिएक्ट करना ठीक नहीं समझा। रुक्मणी रियार करीब तीन माह पहले ही श्रीगंगानगर की कलेक्टर बनी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |